नगरी में निकली यादव समाज की भव्य शोभायात्रा,शोभायात्रा का पार्षद ने किया स्वागत 

धमतरी @ नगरी परक्षेत्री यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने आराध्य देव कृष्णा जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया यादव समाज ने अपने सामाजिक भवन से शोभायात्रा व झांकी का प्रदर्शन करते हुए रामनगर बिजली ऑफिस बस स्टैंड बजरंग चौक होते हुए महावीर चौक वार्ड क्रमांक 11 पहुंची जहां पर उस वार्ड के पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा द्वारा समाज की शोभायात्रा का स्वागत प्रसादी का वितरण कर किया गया यादव बंधुओ द्वारा इस स्थान पर दही लूट मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी रखा गया था।

नगरी यादव समाज के अध्यक्ष नंद कुमार यादव का पार्षद पूनम छाबड़ा और पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा द्वारा साल व श्रीफल भेंट देकर सम्मानित किया गया साथ ही समस्त यादव समाज को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।कार्यक्रम में मनीष नाहटा दिनेश तिवारी विकास सोनी सौरभ नाग आतिश देवांगन तरुण साहू द्रविड़ साहू नीरज साहू प्रेमजीत छाबड़ा देवी चंद जैन आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed