धमतरी – नगरी नगर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया नगर के मां दन्तेश्वरी मंदिर प्रांगण में चौबीस घंटे का कृष्ण झूला आयोजन किया गया।जिसमें नगर की श्री राम नवयुवक परिषद के सभी चौदह रामायण मंडलियों ने भाग लिया और भक्ति मय वातावरण में 24 घंटे हजारों की संख्या में भक्तगण गीत और संगीत की धुन में कृष्ण भजन में झूमते नजर आए।
वहीं नगर के यादव समाज द्वारा हजारों की संख्या में कृष्ण झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि सिहावा क्षेत्र के विधायक अम्बिका मरकाम ने झंडी दिखाकर कर शोभायात्रा की शुरुआत की।यादव समाज की महिलाऐं एक वेष भूषा में बिल्कुल गोपियों की तरह नजर आईं।
वहीं पुरुष युवक युवती व बच्चे सज संवर कर गजब लग रहे थे।नगर के मुख्य मार्गों से होकर शोभायात्रा गुजरी जहां चौक चौक पर बच्चों का भाव नृत्य देखते ही बन रहा था पूरी नगरी नगर मानो कृष्णा मय हो गया था।नगर व्यवस्था समिति नगरी द्वारा रात्रि में स्कूल के बच्चों का आयोजन किया गया था ।स्कूल के बच्चों ने कृष्णा लीला पर आधारित भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।
भाव नृत्य में प्रथम स्थान रहे महानदी एकेडमी नगरी राशि 5100/रू संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे यादव समाज नगरी व श्रीगि ऋषि इंग्लिश हाईस्कूल नगरी राशि 3000/रु और तृतीय स्थान पर रहे आदर्श विद्या मंदिर नगरी।
इस कृष्ण मय वातावरण को सजाने संवारने में मुख्य रूप से नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंद यादव,सचिव प्रदीप जैन,कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद,साहू,सह सचिव दीनदयाल सरपा, सुरेश साहू,उपाध्यक्ष बृजलाल सार्वा,होरी लाल पटेल,हरीश सार्वा,नरेन्द्र नाग नगर पुरोहित,पं ठकुरीधर शर्मा,सत्योम सोम,कार्तिक पटेल,अशोक पटेल,सेमंत पटेल,नरेन्द्र नाग ,इतवारी राम,शैलेन्द्र लहौरिया उत्तम गौर,नेहरु साहू,बुधियार यादव
सुनाराम यादव माधव यादव,रूपेश यादव,भूवनेश्वर यादव,विशेष यादव,अश्विनी यादव निरंजन यादव,प्रभु यादव,भावेश यादव हरिश यादव,शैलेश यादव,सुखराम यादव,वीरेंद्र यादव,विजय यादव,शुभम यादव,हेमलता यादव,अन्नु यदु,लक्ष्मी यादव,किर्तन यादव,रुपई यादव,विमला यादव,मंगतीन यादव,वर्षा यादव,नंदनी यादव रिद्धि,यादव साथ ही नगर के समस्त नागरिकगण व समस्त यादव बन्धु सम्मिलित थे।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील