नगरी ब्लॉक में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 39 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक

धमतरी @ जिले के नगरी ब्लॉक में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 39 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जा रहा है।जिसमें लोगों को नेत्रदान करने के महत्व को समझाया जा रहा है।स्कूल, ग्राम पंचायतों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में नेत्रदान पखवाड़ा मनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।नेत्रदान से नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में फिर से रोशनी लाया जा सकता है।जिसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विविध स्पर्धा आयोजित कर अंधत्व के परिणामों से लोगों को रुबरु कराया जा रहा है।

यह राष्ट्रीय 39 वाँ नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारम्भ प्रति वर्ष के भाती 25 अगस्त से शुरू हुआ है बता दें इसकी अंतिम तिथि 8 सितम्बर है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी डॉ यूएल कौशिक, अंधत्व जिला नोडल अधिकारी डॉ जे एस खालसा नेत्र विशेषज्ञ के मार्ग दर्शन मे यह पखवाड़ा ब्लॉक स्तर पर तहसील नगरी के सिविल अस्पताल मे बीएमओ डॉ ए के नेताम के दिशा निर्देश मे जन जागरूकता मनाया जा रहा है।नेत्र दान पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा नेत्र दान के लिए लोगो को प्रेरित करना और आने वाली नई पीढ़ी को जागरूक करना है क्योंकि अंधत्व से पीड़ितों को ज्योति नेत्र प्रदान किया जा सके।

यह पखवाड़ा राष्ट्रीय स्तर पे मनाया जाता है नेत्र दान स्वेच्छानुसार कोई भी व्यक्ति कर सकता है जानकारी के अनुसार मृत्यु के बाद छह घंटे के अंदर कोई नेत्र दान की इच्छा जाहिर करता है तो ब्लॉक से नेत्र दान की विशेष टीम पहुंच कर फार्मेल्टी के साथ मृत व्यक्ति के नेत्र को आई बैंक मेडिकल कालेज रायपुर मे ले जाकर सुरक्षित कर लिया जता है और रजिस्टर्ड मरीजों पे उसे समय पे प्रत्यारोपित किया जाता है जिससे दान मे प्राप्त व्यक्ति की आंखे अधिकतम दो लोगो को रौशनी प्रदान करता है इसी लिए नेत्र दान को महादान भी कहा जाता है।

आज के जनजागरूकता कार्यक्रम मे सिविल अस्पताल बी एम ओ डॉ नेताम सर,वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी योगेंद्र बोरझा, डॉ. बिसेन, और अन्य स्टॉफ,नर्स कुसुम लता बांधे, एम्बुलेंस पायलट शिकारी राम,नरेश और अन्य कर्मचारी एवं मितानिन आम जनता मरीज उपस्थित होकर इस जन जागरूकता कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा रहे लिए।

Nbcindia24