धनुष और तीर लिए डीएकेएमएस अध्यक्ष सहित 4 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर/ जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना बासागुड़ा एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में  04 माओवादियों को पकड़ा गया । थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना बासागुड़ा एवं डीआरजी की संयुक्त टीम  द्वारा सर्चिंग कार्यवाही के दौरान मल्लेपल्ली बण्डागुड़ा के जंगल से 04 माओवादियों को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से 01-01 नग धनुष और 02-02 नग तीर बरामद किया गया । पकड़े गये माओवादी दिनांक 03 जून 2024 को पुतकेल कैम्प में फायरिंग करने एवं 11 दिसम्बर 2016 को पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे ।

गिरफ्तार गये माओवादी  मिड़ियाम लच्छू उम्र 50 वर्ष जो डीएकेएमएस अध्यक्ष इस पर एक लाख का ईनामी नक्सली रहा जो वर्ष 2009 से सक्रिय था.वही उईका लक्कू उम्र 45   पदनाम – मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय और सतीश मिड़ियाम ऊर्फ महेश  मिड़ियाम उम्र 35 वर्ष  जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय एंव  मिड़ियाम कमला शर्मिला ऊर्फ सोमे उईके उम्र 30 वर्ष निवासी  पदनाम- पार्टी सदस्य वर्ष 2009 से सक्रिय रही पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में कार्यवाही के बाद न्यायालय पेश किया गया है ।

Nbcindia24

You may have missed