घर से महज पचास मीटर की दूरी में बनी डबरी में तैरती मिली लाश

कोंडागांव@ नव विवाहित महिला मनीषा बघेल पति विमल बघेल की घर से महज पचास मीटर की दूरी में बनी डबरी में तैरती मिली लाश,मृतक महिला के परिजन लगा रहे प्रताड़ना और आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोप,कोंडागांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है, साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु कांकेर से फोरांसिस टीम बुलाई गई

शोक में डूबा पूरा गांव 

मामला ग्राम पंचायत मोहलाई का है जहां तीन महीने पहले फरसगांव के ग्राम आलोर की मनीषा बघेल को बड़ी धूम धाम से सादी कर मोहलाई नाइक पारा लाया गया ऐसा क्या हुआ की महज तीन माह में मनीषा ने खुदखुशी कर ली, वहीं मनीषा बघेल के परिजन ससुराल पक्ष के ऊपर प्रताड़ना कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे है

Nbcindia24

You may have missed