बीजापुर@ भाजपा नेता अजय सिंह के खिलाफ आदिवासी युवक के साथ जातिगत गाली गलौज करने के मामले में आज सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले धरना प्रदर्शन व रैली किया गया। धरना प्रदर्शन के बाद रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर भाजपा नेता अजय सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई है, तो वही कलेक्टर अनुराग पांडे ने इस मामले में जल्द ही अजय सिंह की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
आदिवासी समाज का कहना है कि हाल ही में भाजपा नेता अजय सिंह द्वारा एक आदिवासी युवक के साथ जातिगत गाली गलौज की गई है और इस मामले में FIR भी दर्ज कर लिया गया है, परंतु आज तक भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसके चलते आज सर्व आदिवासी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन और रैली किया गया।साथ ही आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि कलेक्टर के द्वारा दिए गए आश्वासन के तहत अगर जल्दी भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा ।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त