अजय अग्रवाल डौंडी/बालोद जिला के डौंडी ब्लॉक वनांचल ग्राम ग्राम खुर्सीटिकुर में करेंट लगाने से एक कृषक की मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम खुर्सीटिकुर निवासी अनूप कुमार मंडावी पिता विष्णु राम (45 वर्षीय) सोमवार को सुबह अपने खेत में बियासी करने गया था और बिजली पोल से पंप चलाने लिए गए एक टीसी कनेक्शन की कटी हुई तार के संपर्क में आ गया। करेंट लगने पर अनूप के द्वारा चिल्लाने से उसकी आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे उसके परिजन दौड़कर आए और उसे करेंट प्रवाहित तार से अलग किया। घटना के बाद किसान को शासकीय अस्पताल डौंडी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर मौत की पुष्टि की और पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौप दिया और मामले को विवेचना में लिया गया।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम