कर्मचारियों का काम चार घंटे का और पैसा सिर्फ दो घंटो का ,प्रशासन मांग पूरी करे अन्यथा कर्मचारी करेंगे उग्र आंदोलन

धमतरी @स्कूल सफाई कर्मचारियों का पैसा गबन का मामला सामने आया है मगरलोड के सरकारी स्कूलों का सफाई कर्मचारियों को पिछले 11 साल से चार घंटे के जगह सिर्फ 2 घंटे का पैसा भूकतान किया गया है जबकि काम प्रशासन ने चार घंटे का लिया है

जिसके चलते घर बार चलाने में काफी परेशानी हो रही है.वही जिला शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों का चार घंटो का राशि भुगतान कर दिया गया है .जबकि कर्मचारियों को महज 2 घंटे का ही राशि मिला है बाकी दो घाटे का 2013 से लेकर वर्तमान तक दो करोड़ 58 लाख 68 हजार 929 रुपए बकाया है.

जिसको लेकर सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत किया.बताया जा रहा है शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों का पैसा पूरा भुगतान हो जाने का दावे कर रहा है जबकि हकीकत कुछ और ही है यदि शिक्षा विभाग कह रहा है चार घंटो का पैसा दे दिया गया है तो कर्मचारियों को 2 हो घंटे का पैसा क्यों मिला आखिर दो घंटो का पैसा कहा गया क्या किसी ने हड़प लिया है या शिक्षा विभाग झूट कह रहा है ये तो जांच का विषय है ,कर्मचारियों ने बताया की यदि कलेक्ट्रेट से उनकी मांग पूरी नहीं होते तो उग्र आंदोलन करने की बात कही है बहरहाल प्रशासन ने मामले का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है

Nbcindia24

You may have missed