बालोद जिला में गर्भवती नीलगाय की मौत, पानी में डूबने से मौत की आशंका

बालोद/ जिला मुख्यालय के झुर्रीपारा तांदुला जलाशय किनारे पानी में एक 5 वर्षीय मादा मृत नीलगाय मिली है वन विभाग को मामले की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच जलाशय से मृत नीलगाय को बाहर निकाल वेटरनरी डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया जहां नीलगाय तीन माह के गर्भवती होने की पुष्टि हुई प्रारंभिक जांच में नीलगाय की मौत पानी में डूबने से होने की आशंका जताया गया।

बहरहाल बालोद रेंजर रामनाथ टेकाम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद मृत नीलगाय का अंतिम संस्कार किया गया।

Nbcindia24

You may have missed