रंजन दास बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों पर बढ़ते दबाव का असर नजर आ रहा है। उसूर, पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय 1 लाख रूपये के ईनामी नक्सली केएएमएस अध्यक्ष एसीएम सहित 14 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
लाल आतंक के दामन को छोड़कर माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर 14 माओवादियों ने प्रदेश सरकार की रीति और नीति से प्रभावित होते हुए समर्पण किया है।
वर्ष 2024 में इतने माओवादियों ने किया समर्पण
आत्मसमर्पण करने वालों में बीजापुर में सक्रिय माओवादी संगठन के उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने समर्पण किया है। वर्ष 2024 में अब तक 137 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वही अब तक विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम