इस गांव में आप डलवा रहे है पेट्रोल तो हो जाए सावधान, यहां पेट्रोल के साथ मिलता है पानी युक्त पेट्रोल…?

कमलेश बाघमारे आरंग/ समोदा @ नव निर्मित समोदा नगर पंचायत में अगर आप पेट्रोल डलवा रहे हो तो जाइए सावधान, यहां पेट्रोल के साथ मिलता है पानी..?

दरअसल एक मोटर साइकिल सवार अपने मोटरसाइकिल में पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा के निकला ही था कि कुछ दूर चलने के बाद उनकी मोटरसाइकिल बंद हो गई जिसे मोटर मैकेनिक के पास दिखाने पर पेट्रोल टैंक से पेट्रोल के साथ पानी निकला जिसे देख मैकेनिक और मोटरसाइकिल मालिक हैरान रहा गया उनका कहना है कि अभी कुछ देर पहले ही मैं पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर निकला हूं जिसके बाद मेरी गाड़ी बंद हो गई तो फिर पेट्रोल टैंक में पानी कहां से आ सकता है।

हो ना हो पेट्रोल पंप से पेट्रोल के साथ पानी मिला हुआ पेट्रोल मिला होगा इसकी जांच होनी चाहिए ताकि हमारे जैसे जितने भी वाहन मालिक पेट्रोल डलवाते हैं उन्हें शुद्ध पेट्रोल मिल सके।

अब सवाल तो यह है की पेट्रोल पंप में पेट्रोल के साथ पानी मिला है या मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक में पहले से पानी मौजूद था इसकी जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई का पता चल सके और किसी के साथ अन्याय ना हो।

हालांकि इस मामले में अभी तक मोटरसाइकिल चालक ने प्रशासन से कोई शिकायत नहीं की हैं।

Nbcindia24

You may have missed