मारपीट करने वाले फरार आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली

जगदलपुर @ पलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली क्षेत्र में रास्ता रोककर मारपीट कर फरार आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 16.07.2024 के रात्रि 10 बजे प्रार्थी सुरेश नाग निवासी कुम्हारपारा माॅ भवानी चैक जगदलपुर, आटो चलाकर अपने घर की ओर जा रहा था।

माॅ भवानी चैक के पास रोहित सिंह और छोटु सिंह ने रास्ता रोककर उसे डराये धमकाये और शराब पीने के लिये पैसा दो कहकर मजबुर किये। पैसे नहीं देने पर दोनो ने प्रार्थी को हाथ मुक्का और हाथ में पहने हुये कडा से सिर में मारकर चोट पहुंचाये है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपियो के खिलाफ अप0क्र0-319/2024 धारा 126(2), 119(1),3(5) भा0न्या0सं0 पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है।

विवेचना-

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलिप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ कर आरोपी रोहित सिंह को पकड कर गिरफ्तार किया गया था। मामले मे घटना के बाद से फरार आरोपी अमित सिंह का पतासाजी टीम द्वारा किया जा रहा था।

पतासाजी के दौरान आज दिनांक 27.06.2024 को अमित सिंह को पकड़कर पुछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर सुरेश नाग को रोककर पैसे की मांग किये और नहीं दिया तब दोनो मिलकर उसे हाथ मुक्का व स्टील के कडा से मारपीट कर चोट पहुचांना स्वीकार किया। आरोपी अमित सिंह द्वारा अपराध कबुल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी निरीक्षक  सुरेश जांगड़े,उपनिरी. प्रमोद सिंह ठाकुर,सहा.उपनिरी. लंबोदर कश्यप,आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार।

Nbcindia24

You may have missed