कायराना करतूत : नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आया दस वर्षीय मासूम,मदद के लिए आगे आए सीआरपीएफ जवान, पहुंचाया अस्पताल
बीजापुर@ प्रेशर आईईडी की जद में आने से एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मुतवेंदी CRPF कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद के बाद जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया है।
घायल बालक का नाम हिड़मा कवासी है, जो पटेलपारा मुतवेंदी का रहने वाला है। वह बकरिया चराने गया हुआ था कि पीडिया मुरुंपारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे उसके हाथ और पैर गंभीर चोटे आई है।
इससे पूर्व मुतवेंदी में सिहाडी पेड़ से रस्सी निकालने के उद्देश्य से जंगल गए गड़िया नाम के एक युवक की प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। जबकि हाल ही में उसूर के न्दपल्ली में वनोपज संग्रहण के वक्त प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला ने अपने दोनो पांव गंवा दिए थे ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल