आरोपियों द्वारा सुने मकानों एवं शटर को बैटरी युक्त इलेक्ट्रानिक कटर मशीन से काटकर चोरी के घटना को देते थे अंजाम,
आरोपियो के विरूद्ध दुर्ग, रायपुर एवं धमतरी में चोरी एवं लूट के कई मामले हैं दर्ज
आरोपियों की पतासाजी हेतु लगभग 450 सीसीटीवी कैमरो को देखा गया फुटेज
धमतरी @ जिले के कुरूद एवं कचना में हुए चोरी के मामले में तीन आरोपियो को पुलिस ने धर दबोचा है .तीनो आरोपियों से पुलिस ने करीब 7,20,750 रुपये भी जप्त की है .इन आरोपियों को पुलिस ने लगभग 450 सीसीटीवी कैमरो को देखकर आरोपीयो तक पुलिस पहुची.
पूरा मामला शनिवार 6 जुलाई के रात करीब आठ बजे प्रार्थी राजेश कुमार साहू पिता पंचूराम साहू उम्र 42 साल साकिन अमृत बिहार कालोनी कुरूद जो अपने पत्नी बच्चो के साथ अपने मकान मे ताला लगाकर अपने गृह ग्राम गोबरा नवापारा (बगदेहीपारा) गया हुआ था। रविवार 7 जुलाई के करीब 9 बजे वापस आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखने पर आलमारी खुला था आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 800000/- रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना, सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो का गहराई से अवलोकन किया जा रहा था।
शुक्रवार 26 जुलाई को मूखबीर के सूचना आधार पर संदेहियों सागर निर्मलकर, सूरज साहू, आशीष देवांगन को पकड़कर पूछताछ किया जो बताये कि दिनांक 06,07/07/2024 के दरम्यानी रात्रि में केनाल रोड अमृत विहार कालोनी कुरूद के सुने मकान का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोना-चांदी एवं नगदी रकम को चोरी करना बताये तथा दिनांक 11.07.24 को बस स्टेण्ड कचना के साहू होटल के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर घुसकर चोरी का प्रयास करना स्वीकार किये और कुरूद से चोरी किये सोना-चांदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल,बैटरी युक्त इलेक्ट्रानिक कटर मशीन,को पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
घटना का विवरण :-
(01). दिनांक 06,07/07/2024 की दरम्यानी रात्रि में अमृत विहार कालोनी कुरूद
(02). दिनांक 11.07.2024 को कचना थाना कुरूद
(03). दिनांक 06.06.2024 को निमोरा थाना राखी जिला रायपुर
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम :-
(01). सागर निर्मलकर पिता नरोत्तम निर्मलकर उम्र 21 साल सा० दुर्गानगर अम्लेश्वर जिला दुर्ग।
(02). सूरज साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 25 साल साकिन दुर्गानगर अम्लेश्वर जिला दुर्ग।
(03). आशीष उर्फ सन्नी देवांगन पिता गजानंद देवांगन उम्र 21 साल साकिन दुर्गानगर अम्लेश्वर जिला दुर्ग।
जब्त सामग्री :-
(01). सोने-चांदी के जेवरात जुमला कीमती 656000/- रूपये।
(02). मोटर सायकल, 02 नग कीमती 60000/- रूपये।
(03). बैटरीयुक्त इलेक्ट्रानिक कटर मशीन कीमती 4750/- रूपये।
(04). कुल जुमला रकम 7,20,750/- रूपये
उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू, सायबर सेल से प्रआर देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आर. मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, योगेश नाग, फनेश साहू, कमल जोशी, धीरज डडसेना, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू, मनोज साहू, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख, एवं थाना कुरूद से सउनि पुष्पानंद ध्रुव, प्र.आर. राजेश चन्द्राकर,थाना सिविल लाईन रायपुर से प्रआर. टीकेमणिकुमार आर.महेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद