बालोद जिला के कांग्रेसी विधायक संगीता सिन्हा के पति पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा को गुरुर पुलिस ने नोटिस जारी कर थाना के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है
बतलादे 12 जुलाई को जिला के गुरुर नगर पंचायत में 43 निर्माणाधीन व्यवसायिक परिसर को प्रशासन द्वारा अवैध बता बुलडोजर कार्यवाही किए जाने के दौरान विधायक व उनके पति पूर्व विधायक ने व्यापारियों के साथ प्रशासन के खिलाफ खड़ा हो बुलडोजर कार्रवाई का विरोध कर प्रशासन से उनकी बहस हुई थी। इसी दौरान वार्ड की भाजपा महिला पार्षद कुंती सिन्हा के घर घुस कुछ महिलाओं ने उनके बाल पकड़ घसीटते हुए घर से बाहर निकाल सड़क पर पटक दिया गया था।
जिसे लेकर गुरुर थाना में जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप लगा चार लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस द्वारा घटना के एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज भाजपाइयों बालोद जिले के दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवम गृह मंत्री विजय शर्मा से मामले को लेकर शिकायत की इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने लायन आर्डर में लापरवाही बरतने पर गुरुर थाना टीआई को तत्काल निलंबित कर दूसरे को थाना की जिम्मेदारी देने निर्देश दिए. जिसके बाद गुरुर पुलिस ने मामले में जांच कार्रवाई करते हुए धारा 333, 296, 115(2), 191(2), 3(5) बी.एन.एस. मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
अशोक कुमार जोशी एडिशनल एसपी बालोद बे बताया की पूर्व में चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत हुई थी. विवेचना के दौरान चार व्यक्तियों के नाम आए है इनमें भैय्या राम सिन्हा, द्रोणा सिन्हा, आरती देवांगन और रामकुंवर साहू इन चारों को इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने के लिए नोटिस जारी किया गया।
जिन्हें गुरुर पुलिस ने 26 जुलाई को नोटिस जारी कर 27 जुलाई को पूछताछ के लिए 11:00 बजे उपस्थित होने नोटिस जारी किया है।
Nbcindia24
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री