धर्मेन्द्र यादव @ धमतरी पुलिस के रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा छुट्टी मनाने अपने परिवार के साथ गोवा गए थे।वहीं मुंबई में रहने वाले गुजराती परिवार के 50 लोगों का अमुलक ग्रुप से भी पुरूष एवं महिलाएं गोवा आए हुए थे।सभी 19 जुलाई को कैंडोलिम बिच में समुद्र तट पर घुमने के लिए पहुंचे थे।
समुद्र में नहाने के दौरान अचानक आए खतरनाक समुद्री लहर की चपेट मेंआने से दो महिलाएं,एक पुरुष समुद्र की गहराई की ओर खींचते चले गये। बचाव की आवाज सुनाई देते ही तट में खड़े छतीसगढ़ धमतरी पुलिस के रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा बिना कोई देर किए समुद्र में छलांग लगा दी ।
अपनी जान की परवाह ना करते हुए गोवा के कैंडोलिम तट पर तीन लोगों की जान बचाने समुद्री लहर में छलांग लगा दी जिसमें मुंबई की एक महिला की जान बचाई,जबकि दो लोगों को नहीं बचाया जा सका।इस दौरान वे स्वयं भी लहर की चपेट में आ गए थे, लेकिन साहस का परिचय देते हुए मुंबई की महिला कल्पना को बचा लिया। जबकि दो लोग पंकज दोषी एवं हर्षिता दोषी गहरे समुद्र में डूब गए।एक महिला की जान बचाने के लिए धमतरी पुलिस के रक्षित निरीक्षक की अदम्य साहस की वहां उपस्थित लोगों ने सलाम किया।
प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छ.ग.प्रीतेश गांधी , गुजराती समाज के कीर्ति शाह,योगेश गांधी,सुधीर गांधी,कमलेश गांधी,लख्खू भाई,राजेंद्र शर्मा,दिलीप सोनी,ने रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा का सम्मान किया और कहा की इस जोखिम भरे लहर से बचाने में शर्मा जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस साहसिक कार्य के शबासी दी ।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम