धर्मेन्द्र यादव धमतरी @सांकरा गाव में गुरूवार 18 तारीख को घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरो ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को उड़ा कर ले जाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है .
बताया जा रहा है की प्रार्थी नागेश्वर देवदास पिता उदय देवदास निवासी हिन्छापुर सांकरा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गुरूवार 18 तारीख को घर मे ताला लगाकर वन विभाग नगरी मे ड्यूटी पर गया था और पत्नि मनीषा देवदास पूर्व माध्यमिक शाला देवपुर मे ड्यूटी पर चली गई थी शाम को घर वापसी आने बाद देखी घर मे रखे सामान बिखरे हुए थे,घर अंदर कमरे में रखे आलमारी के लाकर टुटा हुआ था, लाकर के अंदर रखे हुए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था.
इस अज्ञात चोरी की रिपोर्ट पर सिहावा पुलिस ने अपराध क0 87/2024 धारा 331 (3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर हम० स्टॉफ एवं सायबर सेल धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा नगरी पहुंच कर संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध में अपराधियों ने शामिल रहना स्वीकार करने पर आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर सोने एवं चांदी जेवरात किमती 75 हजार रूपये एवं एक मोटर सायकल एवं दो मोबाईल विवो कंपनी, रियलमी कंपनी किमती 9 हजार रूपये जुमला 11हजार 5 सौ रूपये को आरेपियों के कब्जे से जब्त किया गया है।
आरोपियो आकाश ध्रुव उर्फ माया पिता स्व० कृष्ण कुमार साहू सा० वार्ड क० 04 जंगलपारा नगरी,पियुष साहु उर्म दुर्लभ लक्की पिता प्रेमशंकर साहू उम्र 20 वर्ष सा० वार्ड क० 04 जंगलपारा नगरी,दीगेन्द्र किरन पिता अमृत लाल साहु उम्र 27 वर्ष सा० लाईन पारा वार्ड क० 08 नगरी का कृत्य धारा 331 (3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस के तहत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सन्नी दुबे, सायबर प्रभारी एवं स्टॉफ,उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी सिहावा,सउनि. तुलसीराम मिथलेश, प्रधान आरक्षक गिरीश नाग, आरक्षक टिकेश्वर साहू, राकेश बंजारे, रेमन जोशी, ओंकार सोम,रितेश कश्यप, थाना सिहावा एवं सायबर स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा