लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को भानपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार , तीसरे की पता साजी जारी 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ जगदलपुर @ जिले के भनपुरी थाना छेत्र में शुक्रवार की दरमियानी रात को तीन आरोपियों ने मोटरसायकल सवार युवको से लूटपाट कर भाग निकले थे जिनको आज भानपुरी पुलिस ने धर दबोचा है वही एक आरोपी की पहचान जारी है .इनके पास से दो बाइक सीजी {27 P 6780}{ सीजी 17 KV 9780} एक रियलमी मोबाइल ,नगदी 2950 रुपए ,एक लोहे का कड़ा भी पुलिस ने जप्त किया है .

बता दे की शुक्रवार 19 तारीख को प्रार्थी अमित कुमार पात्र ने भानपुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने मित्र के साथ जगदलपुर से बड़े आमाबाल में रहने वाले दोस्त विजय वैष्णव के घर जा रहा था इस दौरान ढाबे के पास तीन बदमाशो ने लूटपाट कर मारपीट करते हुए प्रार्थी अमित का मोटर साइकिल ,मोबाइल एवं ₹3000 मारपीट लूट कर भाग गए थे।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही के लिए टीम रवाना किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपीयो की पातासाजी कर पकड़ा । जिनके कब्जे से लूटा गया मोटरसाइकिल सीजी 27 P 6780, एक रियलमी  मोबाइल, नगदी रकम 2950 रुपए ,घटना में प्रयुक्त आरोपी का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 KV 9780,लोहे का कड़ा, को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया.

इस महत्वपूर्ण भूमिका में निरीक्षक राकेश राठौर,उनि. प्रमोद ठाकुर, शत्रुहन नाग ,प्र.आर. सुन्दर बघेल , उमेश चंदेल, भूपेंद नेताम ,आरक्षक छबि सोम, ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप कश्यप, सरोज सेठिया शामिल थे .

Nbcindia24

You may have missed