मनीष यादव भाटापारा @आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य मे मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकादमी मे सभी खिलाड़ियों को जुडो ड्रेस वितरण किया गया | यह हमारे पी सुरेश राव सर का एक सपना और चाह था की सभी खिलाड़ियों के पास जुडो ड्रेस हो जो की इस गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सपना पूरा हुआ | यह जुडो ड्रेस हमारे क्लब के संरक्षक कैलाश बालानी सर अपने तरफ से सभी खिलाड़ियों को जुडो ड्रेस दिए |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला हपकीड़ो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी, आर. के. फुटन , परमानन्द सचदेव, जिला जुडो संघ की सचिव पी. किरन और क्लब के ब्लैक बेल्ट और सीनियर खिलाडी उपस्थित रहे. मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स के तरफ से कैलाश बलानी सर का तहे दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद करता हु |
Nbcindia24
More Stories
जिस पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी उसी पेड़ के नीचे बना हुआ था माँ का मठ, माँ के दशगात्र के दूसरे दिन ही की आत्महत्या,कारण अज्ञात
जीएसटी में बदलाव से राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति, कारोबारियों और आमजन को मिलेगा लाभ – मुख्यमंत्री
गरियाबंद ब्रेकिंग @ ऑनलाईन शॉपिंग से मंगाए 300 चाकू बरामद.गरियाबंद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही