गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य मे मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकादमी मे सभी खिलाड़ियों को जुडो ड्रेस किया गया वितरण

मनीष यादव भाटापारा @आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य मे मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकादमी मे सभी खिलाड़ियों को जुडो ड्रेस वितरण किया गया | यह हमारे पी सुरेश राव सर का एक सपना और चाह था की सभी खिलाड़ियों के पास जुडो ड्रेस हो जो की इस गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सपना पूरा हुआ | यह जुडो ड्रेस हमारे क्लब के संरक्षक कैलाश बालानी सर अपने तरफ से सभी खिलाड़ियों को जुडो ड्रेस दिए |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला हपकीड़ो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी, आर. के. फुटन , परमानन्द सचदेव, जिला जुडो संघ की सचिव पी. किरन और क्लब के ब्लैक बेल्ट और सीनियर खिलाडी उपस्थित रहे. मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स के तरफ से कैलाश बलानी सर का तहे दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद करता हु |

Nbcindia24

You may have missed