मनीष यादव भाटापारा @आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य मे मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकादमी मे सभी खिलाड़ियों को जुडो ड्रेस वितरण किया गया | यह हमारे पी सुरेश राव सर का एक सपना और चाह था की सभी खिलाड़ियों के पास जुडो ड्रेस हो जो की इस गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सपना पूरा हुआ | यह जुडो ड्रेस हमारे क्लब के संरक्षक कैलाश बालानी सर अपने तरफ से सभी खिलाड़ियों को जुडो ड्रेस दिए |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला हपकीड़ो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी, आर. के. फुटन , परमानन्द सचदेव, जिला जुडो संघ की सचिव पी. किरन और क्लब के ब्लैक बेल्ट और सीनियर खिलाडी उपस्थित रहे. मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स के तरफ से कैलाश बलानी सर का तहे दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद करता हु |
Nbcindia24
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम