नाना के साथ नदी में नहाने गए नाती की मौत पानी की तेज बहाव में बहने से डूबकर मौत
बालोद/ जिला के ग्राम मुल्लेगुड़ा में अपने नाना के साथ नदी में नहाने गए एक 17 वर्षीय नाती की जान चली गई मृतक गुलेश्वर निषाद पिता शत्रुघ्न निषाद डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला का रहने वाला था जो रविवार को घूमने अपने नाना के गांव मुल्लेगुड़ा पहुंच नाना के साथ नदी में नहाने गया था जहां पानी की तेज बहाव में युवक बह गया, नदी में मछली मार रहे लोगों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया किंतु पानी की बहाव अधिक तेज होने से उन्हें नही बचाया जा सका, गांव में लोगों को जानकारी देने के बाद ग्रामीण नदी पहुंच युवक को नदी में तलाश किया जहां केबल तार में युवक फंसा मिला वही बाहर निकालने पर उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा बालोद पुलिस को दिए जाने पर पुलिस पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौप दिया।
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक