बिग ब्रेकिंग :  बाल संप्रेषण गृह से दो अपचारी बालक हुए फरार, शौचालय की दीवार के सहारे कूद कर हुए फरार,इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की खोली पोल 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ डेस्क @ जिले के बाल संप्रेषण गृह से दो अपचारी बालक हुए फरार .अनाचार मामले में पुलिस ने दोनो अपचारी बालकों के खिलाफ प्रावधानिक कार्रवाई की थी और उन्हें सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिसदी चौक बाल संप्रेषण के लिए भेजा था .संबंधित विभाग ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना को दे डी है साथ ही पुलिस ने बाल गृह में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Nbcindia24

You may have missed