धर्मेन्द्र यादव धमतरी @जिले में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है इस मुस्लाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है ।इसके साथ नगर निगम के सारे दावे की तैयारियों का पोल खुल चुका है।शहर के कई स्थानों पर भारी जल भराव हो चुका है।
इस बीच रविवार बीते रात्रि के बारिश से 40 साल पुरानी पीडब्लूडी लोकनिर्माण विभाग के भवन का पोर्च भरभराकर गिर गया गनिमत उस वक्त वहा पर कोई मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती थी।तस्वीर में दिख रहा मलबा लोक निर्माण विभाग का है जिसका पोर्च पूरी तरह भारभराकर गिर गया है।
लोग घटना को देख सहम गए है और वही शहर के कई मार्ग तालाब का रूप ले लिया है जिनसे राहगीरों को काफी समस्या उठाना पड़ रहा है।बहरहाल भारी बारिश के चलते पोर्च का गिरना बताया जा रहा है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान