धर्मेन्द्र यादव धमतरी @जिले में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है इस मुस्लाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है ।इसके साथ नगर निगम के सारे दावे की तैयारियों का पोल खुल चुका है।शहर के कई स्थानों पर भारी जल भराव हो चुका है।
इस बीच रविवार बीते रात्रि के बारिश से 40 साल पुरानी पीडब्लूडी लोकनिर्माण विभाग के भवन का पोर्च भरभराकर गिर गया गनिमत उस वक्त वहा पर कोई मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती थी।तस्वीर में दिख रहा मलबा लोक निर्माण विभाग का है जिसका पोर्च पूरी तरह भारभराकर गिर गया है।
लोग घटना को देख सहम गए है और वही शहर के कई मार्ग तालाब का रूप ले लिया है जिनसे राहगीरों को काफी समस्या उठाना पड़ रहा है।बहरहाल भारी बारिश के चलते पोर्च का गिरना बताया जा रहा है।
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख