कमार छात्रा दुर्गा को मुआवजा दिलाने एवं जिले मे जर्जर क्षतिग्रस्त स्कूलों का नवनिर्माण करने एनएसयूआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ विगत दिनों धमतरी जिले के सिहावा नगरी क्षेत्र के छुरियारा पारा मे शुक्रवार दोपहर एक पुराने स्कुल की बाउंड्रीवाल अचानक लोहे के गेट के साथ गिर गई, जिसके नीचे गिरने से खेल रही मासूम कमार छात्रा दुर्गा पिता बिसाहू कमार वार्ड क्रमांक 02 निवासी की सांसे थम गई यह बहुत ही दुःखद घटना है राष्ट्रपति के दत्तक कमार जाति है.

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर कमार बेटी दुर्गा पिता बिसाहू कमार को मुआवजा प्रदान करने एवं जिले मे ऐसी घटनाओ की पुर्नावृत्ति ना हो इसके लिए जिले मे ऐसे जर्जर स्कूल भवन, कक्षाएं संचालित हो रही है व कुछ स्कूल परिसर मे अनुपयोगी जर्जर भवनो का विधिवत डिसमेंटल करने एवं नवनिर्माण करने शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की मांग की साथ ही जल्द से जल्द नवनिर्माण करने आग्रह किया है।ज्ञात हो की जिले मे लगभग 57 ऐसे विद्यालय है जो काफी जर्जर एवं क्षतिग्रस्त है जिससे छात्र छात्राओं के ऊपर खतरा मंडराते रहता है।जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ प्रदेश महासचिव ऋषभ यादव,हेमप्रकाश केसरी,विधानसभा सचिव सुदीप सिन्हा ज्ञापन सौंपने उपस्थित रहे.

Nbcindia24