धर्मेन्द्र यादव धमतरी/ कुरूद पुलिस ने गांजा बेचने वालों पर वैधानिक कार्यवाही किया है जिसमे दो संघर्षरत बालक शामिल हैं। जिनके कब्जे से 01किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6,300/- रूपये बिक्री रकम 550/- रूपये कुल जुमला 6850/- रूपये किया गया जब्त किया गया है।
बता दें मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति चरमुड़िया रोड तिराहा ज्योति राईस मिल कुरूद के पास नशीला पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे है, सूचना पर थाना कुरूद पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचकर घेराबंदी कर दो अपचारी विधि से संघर्षरत बालकों को मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप बिक्री करते पकडा है।जिसको अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही कर अपराध धारा 20 (बी) नारर्कोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया,अपचारीगण नाबालिग होने से माननीय किशोर न्याय बोर्ड धमतरी पेश किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू सउनि. सुरेश नंद, प्रआर राजेश चन्द्राकर आरक्षक महेश साहू, संदीप पांडे, मानक साहू, रविशंकर कंवर थाना कुरूद सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल