BREAKING: बारिश का कहर, NH 30 से टूटा 100 से ज्यादा गांवों का सम्पर्क

धर्मेंद्र सिंग सुकमा/ सुकमा लगातर बारिश से नदी नालों उफान पर सुकमा जिला मुख्यालय का कोंटा ब्लाक सिहित 100 से ज्यादा गांवों से सम्पर्क टूटा NH 30 पर भरा पानी एर्राबोर पुल के ऊपर से जा रहा पानी याता यात प्रभावित सड़को पर लगी गाड़ियों की लाइन पुलिस प्रशासन ने लगाया बेरिकेट पुलिस ने वीडीए जारी कर लोगों से की अपील नदी नालों को पार करते समय रहे सतर्क

48 गेटो से समुद्र में छोड़ा जा रहा पानी 

आंध्रप्रदेश के बहुद्देश्यीय पोलवरम परियोजना में भी लगातार जल स्तर बढ़ रहा फिलहाल 30 मीटर पर पहुँचा प्रोजेक्ट के स्पिलवे पर पोलावरम परियोजना के इंजीनियरों के अनुसार 4 लाख 84 हजार क्यूसिक बाढ़ के पानी को पूरे 48 गेटो के माध्यम से समुद्र में छोड़ा जा रहा

ग्रामीण जान जोखिम में डाल उफनते नाले को कर रहे पार

दोरनापाल जगरगुंडा मार पर जान जोखिम में डाल कर एक दूसरे के साहारे जगरगुंडा के मल्लेबाग उफनते नाले को पार कर रहे ग्रामीण

Nbcindia24