बीजापुर में मूसलाधार बारिश, नदी नालों का बढ़ा जलस्तर, बासागुड़ा में तालपेरु पर बना रपटा डूबा
रंजन दास बीजापुर @ मूसलाधार बारिश के चलते बीजापुर में नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बासागुड़ा में तालपेरु नदी का का जल स्तर बढ़ जाने से बासागुड़ा , तर्रेम समेत दर्जनों गांव का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है।
वही भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगरीय निकाय के कई वार्डो में जल भराव से लोग अन्य स्थानों पर शरण ले रहे है।
वेरुदी नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आस पास के इलाको को अलर्ट किया गया है। रेड अलर्ट के बाद से बीजापुर में भारी बारिश जारी है, जिसके चलते आम जीवन प्रभावित हुआ है।
Nbcindia24
More Stories
बालोद ब्रेकिंग: उद्घाटन से पहले नवनिर्मित टोल प्लाजा में घुसी ट्रक
अंधविश्वास: युवक को सांप ने काटा, कराते रह गए झाड़-फूंक, थम गई सांस ।
BALOD: दर्शकों के साथ छलावा, पोस्टर में “मैं राजा तै मोर रानी” स्क्रीन पर मालिक ।