बीजापुर में मूसलाधार बारिश, नदी नालों का बढ़ा जलस्तर, बासागुड़ा में तालपेरु पर बना रपटा डूबा
रंजन दास बीजापुर @ मूसलाधार बारिश के चलते बीजापुर में नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बासागुड़ा में तालपेरु नदी का का जल स्तर बढ़ जाने से बासागुड़ा , तर्रेम समेत दर्जनों गांव का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है।
वही भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगरीय निकाय के कई वार्डो में जल भराव से लोग अन्य स्थानों पर शरण ले रहे है।
वेरुदी नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आस पास के इलाको को अलर्ट किया गया है। रेड अलर्ट के बाद से बीजापुर में भारी बारिश जारी है, जिसके चलते आम जीवन प्रभावित हुआ है।
Nbcindia24
More Stories
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल
धमतरी बिग ब्रेकिंग @ नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें दामाद ने सास की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया