बीजापुर में मूसलाधार बारिश, नदी नालों का बढ़ा जलस्तर, बासागुड़ा में तालपेरु पर बना रपटा डूबा
रंजन दास बीजापुर @ मूसलाधार बारिश के चलते बीजापुर में नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बासागुड़ा में तालपेरु नदी का का जल स्तर बढ़ जाने से बासागुड़ा , तर्रेम समेत दर्जनों गांव का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है।
वही भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगरीय निकाय के कई वार्डो में जल भराव से लोग अन्य स्थानों पर शरण ले रहे है।
वेरुदी नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आस पास के इलाको को अलर्ट किया गया है। रेड अलर्ट के बाद से बीजापुर में भारी बारिश जारी है, जिसके चलते आम जीवन प्रभावित हुआ है।
Nbcindia24
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी