रानीमाई मंदिर स्थित जंगल मे मिला कंकाल, क्षेत्र में फैली सनसनी।

Nbcindia 24/ बालोद जिले के रानीमाई धार्मिक स्थल स्थित वनांचल क्षेत्र जंगल में नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। मृतक की पहचान बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत हीरापुर निवासी बुधराम साहू 69 वर्षिय के रूप में किया गया। मृतक बालोद जिला मुख्यालय से लगे तांदुला नदी स्थित रामघाट में मंदिर में पूजा-पाठ किया करता था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक 25 अप्रैल से घर से लापता था। जिनका लाश आज बालोद झलमला घोटिया मार्ग स्थित रानीमाई मंदिर से लगे जंगल में मिला।

शव के पास बोल बंम लिखा एक धार्मिक थैला, रुद्राक्ष माला सहित एक जहरीला पदार्थ का डिब्बा मिला है। जिन्हें देख अंदेशा जताया जा रहा है की मृतक मौके पर पहुंच पूजा पाठ के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया होगा। बहरहाल यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

कंकाल मिलने की सूचना पर बालोद एएसपी डी.आर. पोर्ते, डीएसपी दिनेश सिन्हा, बालोद थाना प्रभारी ठाकुर सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी व डॉग स्क्वायड की टीम मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

Nbcindia24

You may have missed