फरसगांव वार्ड नं 10 में 16 वर्षिय नाबालिग बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फरसगांव वार्ड नं 10 में 16 वर्षिय नाबालिग बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

विजय साहू @ फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत फरसगांव के वार्ड क्रमांक 10 नयापारा में सोमवार की शाम 16 वर्षिय नाबालिग बालिका तनु भास्कर पिता शिवप्रसाद भास्कर निवासी कांकेर कोदोभाट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की । परिजनों की सूचना पर फरसगांव थाना पुलिस ने रात 10 बजे मृतिका के शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु चीरघर में रखवाया गया है।

 

बताया जा रहा है की मृतिका फरसगांव नयापारा में अपने मामी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी । मृतिका वर्ष 2020 से कक्षा 6 वी से फरसगांव में पढ़ने आई इस वर्ष कक्षा 10 वी में थी । इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । फरसगांव पुलिस घटाना की जांच कर रही है।

Nbcindia24

You may have missed