एक्शन मोड में कलेक्टर दीपक सोनी जिला कार्यालय का किया निरीक्षण, अनुपस्थित 5 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

एक्शन मोड में कलेक्टर दीपक सोनी जिला कार्यालय का किया निरीक्षण, अनुपस्थित 5 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

 

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ बलौदा बाजार @कलेक्टर दीपक सोनी सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों क़े कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी  विमल दुबे,श्रम पदाधिकारी  आज़ाद सिंह पात्रे,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी  मनहरण  कोसले, खनिज अधिकारी  अवधेश बारिक एवं  प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग गोरे लाल रात्रे कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिन्हे कारण बताओ सूचना जारी करने क़े निर्देश दिए।

 

कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय क़े  निरीक्षण क़े दौरान राशन कार्ड बनवाने आने वाले ग्रामीणों से पूछ -ताछ की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड बनवाने क़े लिए लोगों को जिला मुख्यालय आने की जरुरत न पडे, सम्बंधित विकासखंड मुख्याल में ही राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था करें।उन्होंने खाद्य निरीक्षकों को भी लॉग इन पासवर्ड देने कहा।नवीनीकरण क़े लिए शेष राशन कार्ड को तेजी से बनाने क़े निर्देश दिए। इसीतरह श्रम विभाग में श्रमिकों क़े पंजीयन में भी तेजी लाने क़े निर्देश दिए।

 

कलेक्टर ने निरीक्षण क़े दौरान कार्यालय में साफ -सफाई पर जोर देते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों क़े टेबल में नेम प्लेट लगाने क़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, खनिज विभाग, ग्रामोद्योग,आयुष, अन्त्यावसायी,आदिवासी विकास,आबकारी, नगर निवेश, योजना एवं सांख्यिकीय, लोक सेवा केंद्र, नक़ल शाखा, रिकार्ड शाखा आदि का निरीक्षण किया।

Nbcindia24

You may have missed