ब्रेकिंग न्यूज कोंडागांव : निर्माणाधीन नहर की दीवाल ढहने से दो मजदूर की हुई मौत बारिश के चलती ढह गई दीवार बारिस से बचने के लिए नहर के अंदर बैठे थे मजदूर
विजय साहू कोंडागांव / जिले में हो रही बारिश से बचना दो मजदूरो को इतना महंगा पड़ गया की दोनों मजदूरो को अपने मौत से चुकानी पड़ी .मामला केशकाल थाना क्षेत्रअंतर्गत के ग्राम खालेमुरवेंड का है जहा बारिश से बचने निर्माणाधीन नहर की आड़ लेकर दो मजदुर बैठे हुए थे.
.बारिश की वजह से निर्माणाधीन नहर की दीवाल ढह गयी और दोनों मजदुर की मौत उस दीवार के ढहने से हो गयी है .बरहाल दोनों मजदुर के शव को मर्च्युरी में रखा गया है और इस मामले की विवेचना पुलिस कर रही है .
Nbcindia24
More Stories
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|
CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।