पुलिस अधीक्षक ने मध्य रात्रि अति संवेदनशील नक्सल क्षेत्र के थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण, मर्दापाल, बयानार कैंप हडेली का किया गया आकस्मिक चेकिंग, पुलिस अधीक्षक ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
विजय साहू कोंडागांव @पुलिस अधीक्षक के द्वारा मध्यरात्रि में के द्वारा जिले के अति नक्सल संवेदनशील पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मर्दापाल, थाना बयानार में समस्त सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी और थाने के लेखा जोखा को चेक किया गया.
एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश् एवं सुझाव दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को नक्सल संवदेनशील थाने में सतर्क रहने, कानून व्यवस्था एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। समस्त बल को बेहतर से बेहतर पुलिसिंग करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। निरीक्षण के दौरान थाना के समस्त बल उपस्थित थे।
More Stories
CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?