जीवन दिप समिति सिविल अस्पताल नगरी के साधारण सभा की मीटिंग

जीवन दिप समिति सिविल अस्पताल नगरी के साधारण सभा की मीटिंग

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी नगरी / जीवन दिप समिति सिविल अस्पताल नगरी के साधारण सभा की मीटिंग माननीय अम्बिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा की अध्यक्षता में सम्पादित हुई जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला समिति के सचिव अनुविभागीय दंडाधिकारी पवन कुमार प्रेमी उपस्थित रहे ।

 

 

मीटिंग में डॉ डी आर ठाकुर बी एमओ नगरी और हितेन्द्र कुमार साहू बी पी एम नगरी के द्वारा पिछले मीटिंग में लिए गए निर्णय के पूर्णता की स्थिति तथा वर्तमान समय में आगामी सत्र के लिए नवीन प्रस्तावित विभिन्न कार्यो का पाठन किया गया और साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमो की जानकारियां भी दी गयी l समिति ने अस्पताल में मरीज की सुविधाओं को सुगम बनाने तथा गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित किए जाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए ।

 

 

मीटिंग के दरम्यान विधायक महोदया के द्वारा स्कूलों व छात्रवास आश्रमों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण , फील्ड में दवाइयों की उपलब्धता पर जानकारी लेकर नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ,एस डी एम नगरी ने मातृत्व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कम उम्र में ऐऐनसी पंजीयन पर और गर्भवती माताओ में एनीमिया को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग , महिला बाल विकास विभाग तथा आदिवासी विभाग को मिलकर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए ।

       

 

मीटिंग के दरम्यान हितेन्द्र कुमार साहू बी पी एम नगरी के द्वारा फील्ड के प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों को NQAS सर्टिफिकेशन हेतु तथा छोटे छोटे जरूरतों को ग्राम पँचायत के जी पी डी पी में शामिल कर पंचायतों के सहयोग से पूर्ण करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी और समिति के सदस्य श्री विमल कुमार साहू से निवेदन किया गया इस पर सी ई ओ नगरी के द्वारा सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया गया है l सिविल अस्पताल नगरी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस आरक्षी केंद्र स्थापित करने के लिए पुलिस विभाग से निवेदन किया गया।

 

         

जीवन दीप समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित अन्य विभाग पी डब्ल्यू डी , पी एच ई , विद्युत विभाग , नगर पंचायत नगरी के अधिकारियों के द्वारा फील्ड में किये जा रहे विभिन्न स्वास्थ्यगत गतिविधियों की जानकारी ली गयी।

   

 

जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम और नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला के द्वारा मातृ और शिशु मृत्यु को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई तथा टिकाकरण और गर्भवती जांच को सतप्रतिशत करने के निर्देश दिए गए।

   

 

इसी दरम्यान डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ नगरी के द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनाक 01 जुलाई 2024 को सिविल अस्पताल नगरी में मिर्गी रोग पर विशेष और वृहद कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे l इसके मद्देनजर कैम्प में भारी भीड़ रहने सम्भावना है , जिस हेतु एस डी एम नगरी के द्वारा नगर पंचायत नगरी और पी एच ई नगरी को पेयजल व्यवस्था , पुलिस विभाग को पार्किंग तथा भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी देते हुए 03 पुरुष व 02 महिला कांस्टेबल की व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को कहा गया l 

       

 

एस डी एम नगरी के द्वारा दिनाक 01 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले स्टॉप डायरिया कार्यकम पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य , शिक्षा , महिला बाल विकास विभाग , जनपद पंचायत , नगर पंचायत , आदिवासी विकास विभाग और पी एच ई विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए है ।

 

 

इस हेतु ग्रामो व शहर में सभी नियमित साफ सफाई , जलस्रोतों की सफाई , शुद्धिकरण व जांच करने , सभी स्वास्थ्य केंद्रों मै ओ आर एस, जिंक उपलब्ध कराने तथा ओ आर एस कार्नर की स्थापना के निर्देश दिए गए है l डायरिया सहित सभी जलजनित रोगों के नियंत्रण पर प्रचार प्रसार करने , कॉम्बेट टीम को सक्रिय करने तथा साप्ताहिक रिपोर्ट के निर्देश दिए गए l मलेरिया डेंगू जैसे बीमारियों की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए है ।

     

 

मीटिंग में पोषण पुनर्वास केंद्र में प्रदान की जा रही पोषण , आयुष सेवा आदि की समीक्षा की गई l इस दरम्यान बताया गया कि माह अप्रेल 2024 से अभी तक कुल 70 बच्चे एन आर सी नगरी में भर्ती हुए है ।

     

 

मीटिंग में डॉ अरुण नेताम स्त्री रोग विशेषज्ञ , श्री ठाकुर एसडीओपी एच ई नगरी सोमेंद्र साहू पीओ महिला बाल विकास विभाग श्वेता वर्मा आदिवासी विकास विभाग व समिति के सदस्य के रूप में अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित सिविल अस्पताल नगरी से धर्मेंद्र सिन्हा , प्रेमलाल साहू , कन्हया लाल साहू कुसुमलता बांधे व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Nbcindia24

You may have missed