संयुक्त शास. प्राथमिक शाला प्लाटपारा/पीएम स्कूल/शास.उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही में मनाया गया “शाला प्रवेश उत्सव”नव प्रवेशी बच्चों का अतिथियों द्वारा तिलक वंदन कर स्वागत किया गया
विजय साहू कोंडागांव / नये शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रारंभ होने पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही में शास.प्राथमिक शाला प्लाटपारा, पीएम स्कूल आमाडीही व शास.उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही द्वारा संयुक्त रूप से आज बुधवार को “शाला प्रवेश उत्सव” मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत परिचय वअभिनंदन किया गया।
इसी कड़ी में अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को शासन द्वारा प्राप्त होने वाले नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश देकर उनका स्वागत किया गया।इस अवसर पर शास. पीएम श्री स्कूल आमाडीही के शिक्षक श्री कीर्तन नाग ने अपने स्वागत उद्बोधन में नव प्रवेशी बच्चों के साथ समस्त छात्र छात्राओं को नये शिक्षा सत्र 2024-25 की अनंत शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत विश्रामपुरी सरपंच सुशीला नेताम जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत विश्रामपुरी अ के उप सरपंच व पीएम स्कूल आमाडीही के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बेदीलाल मरकाम जी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल केन्द्र आमाडीही के संकुल समन्वयक त्रिशूलधारी ध्रुव जी व आज के न्योता भोजन के मुख्य आयोजक व अभिवावक मनई बाई नेताम थे।इस अवसर पर अपने मुख्य अतिथि की आसंदी से सुशीला नेताम जी ने नव प्रवेशी बच्चों व समस्त छात्र छात्राओं को नये शिक्षा सत्र की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से हमारे चरित्र का निर्माण होता है।
जहाँ हमें पढाई के साथ साथ बौद्धिक, शारीरिक और सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को आगे लाने का सुअवसर मिलता है। इसके लिए हमें प्रतिदिन स्कूल जाने के साथ साथ अपने छोटे भाई बहनों को भी स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना है। तभी हम शिक्षित आमाडीही की कल्पना कर अपना नाम रोशन कर सकते हैं।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बेदी लाल मरकाम जी ने भी सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अच्छा पढाई करने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि की आसंदी से अपने विचार व्यक्त करते हुए संकुल समन्वयक त्रिशुलधारी ध्रुव जी ने सर्वप्रथम शाला प्रवेश उत्सव के सफल आयोजन के लिए तीनों विद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को नजदीक के विद्यालय में शत् प्रतिशत दाखिला दिलाने व अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों से निवेदन भी किया।
अंत में पी एम स्कूल आमाडीही के शिक्षक श्री कीर्तन नाग ने समस्त अतिथियों के साथ अभिभावकों ,ग्रामवासियों, माताओं बहनों सहयोग कर रहे कर्मचारियों व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन शास.उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही के शिक्षक संतोष मानिकपुरी जी ने किया।
कार्यक्रम के तत्पश्चात् सभी नव प्रवेशी बच्चों के साथ छात्र छात्राओं,अभिभावकों, अतिथियों, शिक्षक साथियों ने स्वादिष्ट न्योता भोजन का आनंद लिया, जहाँ सभी को खीर पूड़ी व भोजन प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजोरसिंह मरकाम प्रधानाध्यापक,धनसाय नेताम शिक्षक अनिल नेताम शिक्षक कीर्तन नाग संतोष मानिकपुरी दयाल राम वट्ट,हर्षवीणा रामटेके रामेश्वरी शोर जया कार्यांत,सगराम मरकाम, छेदी लाल मरकाम, सुरेश मरकाम व सभी संस्था के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के साथ समस्त अभिभावक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में चैतन मरकाम, आंसू लाल मरकाम दिलीप मरकाम शिवलाल नेताम फुलेश्वरी नाग कु. संध्या नेताम व राजेश्वरी मरकाम का सराहनीय सहयोग रहा।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में