एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत आई सामने,नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आई0ई0डी0 के चपेट में आने से ग्रामीण हुआ घायल
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ बारसूर थाना क्षेत्र में कल बुधवार की मध्य रात्रि को ग्राम गुफा एवं ताड़ेलवाया सीमा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आई0ई0डी0 के चपेट में आने से 39 वर्षीय ग्रामीण जुरु राम कतलामी पिता स्व0 रूपाराम कतलामी निवासी ग्राम गुफापारा मंगनार में घायल हो गया। ग्रामीण की बहन सुनीता कतलामी पिता स्व0 रूपा कतलामी उम्र लगभग 25 वर्ष के चेहरे पर भी हल्की चोटें आई है ।
ग्रामीण अपने छोटी मां के अंतिम संस्कार कर सालेपाल गांव से वापस अपने गांव गुफापारा मंगनार जाने के दौरान विस्फोट हुआ ।घायल पुरुष एवम् महिला को उचित उपचार के लिए एम्बुलेंस से बारसूर में प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसके बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है ।घायल ग्रेमिंग की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है ।बरहाल पुलिस इस प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद