क्राईम: हिरोली गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को किरन्दुल पुलिस ने सुलझाया ,हत्या के 24 घण्टों के अंदर 02 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

क्राईम : हिरोली गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को किरन्दुल पुलिस ने सुलझाया ,हत्या के 24 घण्टों के अंदर 02 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले में गुरुवार को हिरोली कोयापारा व टेकापारा के आस-पास ग्रामीणों द्वारा गढ्ढा पण्डुम त्यौहार मनाया जा रहा था, त्यौहार में हिरोली ग्राम के समस्त ग्रामवासी एकत्रित हुए थे। पण्डुम में डोक्कापारा निवासी नंदा मण्डावी भी गया हुआ था कि पण्डुम समाप्त होने के बाद भी देर रात तक उसके घर वापस नही आने पर परिजनो द्वारा पता तलाश किया गया।

 

 

पता तलाश दौरान शुक्रवार के प्रातः 07ः00 बजे हिरोली डोक्कापारा निवासी नंदा मण्डावी की लाश टेकापारा से लगभग 500 मीटर दूर हिरोली मुख्य मार्ग से लगभग 60-70 मीटर अंदर जंगल झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में पायी गई। जिस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवम मृतक के बेटे सोमारू मण्डावी के रिपोर्ट पर उक्त मामले में थाना किरन्दुल में मर्ग क्रमांक 25/2024 धारा 174 जा.फौ. तथा अपराध क्रमांक 44/2024 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

 

मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर  प्रकरण के आरोपियों के पता तलाश व गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया।

 

 

प्रकरण की विवेचना दौरान घटनास्थल रवाना होकर घटनास्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पंचनामा कार्यवाही, ग्रामीणों व परिजनो से पूछताछ कर,मृतक के शव का पी.एम. कराया गया । शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम हिरोली सरपंचपारा में पुलिस द्वारा दबिश देकर 02 संदिग्ध आरोपीगणों (01) भूमा कड़ती पिता लिंगा कड़ती, उम्र-30 वर्ष, (02) बुधराम तामो पिता स्व. नंदा तामो उम्र-40 वर्ष दोनों साकिनान-सरपंचपारा हिरोली, थाना-किरन्दुल जिला-दन्तेवाड़ा(छ0ग0) को थाना किरन्दुल लाकर पुछताछ किया गया जो उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किये।

 

 

तथा बताये कि ग्राम हिरोली के गढ्डा पण्डुम त्यौहार दौरान उक्त दोनो आरोपियों का डोक्कापारा निवासी नंदा मण्डावी से वाद-विवाद हो गया। वाद-विवाद से आरोपी भूमा कड़ती व बुधराम तामो इतना क्रोधित हो गये कि पण्डुम में ही डोक्कापारा निवासी नंदा मण्डावी को जान से मारने की योजना बनाने लगे। पण्डुम त्यौहार समाप्त होने के बाद जब सभी ग्रामीण अपने-अपने घर जाने लगे इसी दौरान दोनो आरोपी हिरोली डोक्कापारा जाने वाले मार्ग में रोड़ किनारे सुन-सान जंगल झाड़ी में छिपकर नंदा मण्डावी के आने का इंतजार करते रहे। जब नंदा मण्डावी शाम को वापस अपने घर की ओर आ रहा था उसी दौरान आरोपियों द्वारा भूमा कड़ती के पहने हुए सफेद रंग के गमछा से नंदा मण्डावी के गला में फसाकर दोनो मिलकर खिंचते व घसिटते हुए नंदा मण्डावी को अंदर जंगल झाड़ी में ले गये।

 

 

जहां भूमा कड़ती दोनो हाथों से मृतक के गले को गमछे से पूरी ताकत से कसा तथा बुधराम द्वारा मृतक के चेहरे व शरीर के नाजुक भाग पर लगातार लात से प्रहार किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों द्वारा नंदा मण्डावी के हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन अनुसार घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का गमछा एवं घटना के समय पहने कपड़े को जप्त किया जाकर आरोपियों को दिनांक 22.06.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया।

 

 

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी में थाना किरन्दुल से उप निरीक्षक दीनानाथ वैष्णव के नेतृत्व में सउनि0 के0 सीमाचलम, सउनि0 अनिल पामभोई, सउनि0 उत्तम धु्व, प्र0आरक्षक 759़ नरेश मण्डल, आर.क्र.131 जोगा कुंजाम, आर. क्र. 287 अजय तेलाम, आर. क्र. 405 धनंजय गंजीर, आर. क्र. 829 देवलाल सिदार, आर. क्र.409 रूपचंद नाग द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Nbcindia24