अवैध रेत भंडारण पर कर्रवाही, बड़े राजपुर तहसील के धामनपुर में अवैध रूप से एकत्रित किए गए 170 हाइवा रेत को किया गया जब्त

अवैध रेत भंडारण पर कर्रवाही, बड़े राजपुर तहसील के धामनपुर में अवैध रूप से एकत्रित किए गए 170 हाइवा रेत को किया गया जब्त

 

 

विजय साहू कोंडागांव / जिले के धामनपुर में दो स्थानों से लगभग 170 हाइवा रेत जब्त।कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर बड़े राजपुर तहसील के धामनपुर में अवैध रूप से एकत्रित किए गए 170 हाइवा रेत को जब्त करने के की कार्रवाई की गई।

 

 

बड़े राजपुर तहसील के धामनपुर में दो स्थानों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था। यहां रामबाई नेताम की भूमि पर देवनाथ प्रधान द्वारा लगभग 50 हाइवा रेत और रतनू नेताम की भूमि पर बोरगांव निवासी दीपांकर व्यापारी द्वारा लगभग 120 हाइवा रेत का अवैध भंडारण किया गया था।

 

 

रेत के भंडारण के संबंध में अनुमति या क्रय किए गए रेत के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर रेत को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया। वहीं इस संबंध में संबंधितों को नोटिस खनिज विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।

 

 

रेत जब्ती की कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी अंकित चौहान, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत धनेश्वरी, तहसीलदार फणेश्वर सोम, खनिज अधिकारी गौतम नेताम सहित राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed