अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे आरोपी के विरुद्ध बिरेझर पुलिस द्वारा धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही,चौकी बिरेझर पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
धर्मेंद्र यादव धमतरी / कोडबोड गांव में अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब परिवहन करने की मुखबिर सूचना पर चौकी बिरेझर एवं सायबर टीम द्वारा आरोपी मोहन लाल मनहरे पिता मेला राम मनहरे,उम्र 44 वर्ष निवासी आलेखुटा बिरेझर से 53 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5820/- एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन,एक्टिवा 04 VK 2900 कीमती 40000/- जुमला कीमती 45820/-रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध चौकी बिरेझर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी का नाम-: मोहन लाल मनहरे पिता मेला राम मनहरे,उम्र 44 वर्ष निवासी आलेखुटा बिरेझर थाना कुरुद, जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में चौकी बिरेझर से प्रआर.शेष नारायण,पांडेय,आर.भगवानी साहू एवं सायबर से प्रआर.लोकेश नेताम, योगेश नाग,मुकेश मिश्रा,मनोज साहू ,गोपाल चंद्राकर,फनेश साहू का विशेष योगदान रहा।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद