क्राईम : कुरुद के सार्वजनिक जगह पर सट्टा जुआ खेला रहे आरोपी को कुरुद पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा किया गिरफ्तार
धर्मेंद्र यादव धमतरी / कुरुद पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा वार्ड नम्बर 15 अटल आवास कुरूद में आम जगह पर सट्टा नामक जुआ खेला रहा है की सूचना पर तत्काल कुरुद पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा दबिश देकर बताये जगह पर आरोपी द्वारा आम जगह में लोगो से पैसा लेकर हारजीत का खेल अंको वाली सट्टा पट्टी नामक जुआ खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया, पुलिस को देखकर सट्टा लिखवा रहे लोग भाग गये वही सट्टा खिलाने वाला आरोपी कमलेश खरे पिता स्व० पन्ना लाल खरे उम्र 48 वर्ष पकडा गया।
आरोपी से जप्त संपत्ति :- 06 नग सट्टा पट्टी विभिन्न अंक व रकम लिखा, एक गुलाबी रंग का डाट पेन तथा सट्टा पट्टी नगदी रकम 2210/- रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना कुरुद के अप.क्र. 265/24 छत्तीसगढ जुआ अधिनियम वर्ष 2022 धारा 6 (ख) जुआ एक्ट के तहत,आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
आरोपी का नाम :- कमलेश खरे पिता स्व० पन्ना लाल खरे उम्र 48 वर्ष सा० धोबनी पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना कुरुद से सउनि. पुष्पानंद ध्रुव,आर.संतोष ध्रुव,गोपाल चंद्राकर एवं सायबर टीम से लोकेश नेताम,योगेश नाग,दीपक साहू,मुकेश मिश्रा,मनोज साहू,किशोर देशमुख,कृष्णा पाटिल का विशेष योगदान रहा।
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख