खरतुली गांव मे हुए मोटर सायकिल चोरी के तीन आरोपियों को अर्जुनी पुलिस और सायबर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

खरतुली गांव मे हुए मोटर सायकिल चोरी के तीन आरोपियों को अर्जुनी पुलिस और सायबर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/जिले के अर्जुन थाना में प्रार्थी परमेवर कुमार साहू पिता कोवित राम साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम खरतुली दिनांक 06.05.24 को वह अपनी मोटर सायकल महिन्द्रा सेन्ट्रो क्र.CG-05 AC -5469 को घर के बाहर खड़ी करके रात्रि में सोया था,जब सबेरे उठकर देखा उसकी मोटर सायकल वहां पर नहीं था, जिसे आसपास, परिवार,दोस्तों एवं आस पास गांव में पूरा पता तलाश किया,जिसका कोई पता नहीं चला,

 

 

जिस पर दिनांक 21.05.24 को थाना अर्जुनी आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की कोई अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के महिन्द्रा सेन्ट्रो क्र.CG-05-AC- 5469 किमती 10,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 171/24 धारा 379 भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

 

विवेचना के दौरान अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा आस पास के लोगों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से लगातार पता तलाश की जा रही थी।

 

 

तभी मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम देमार के देशमुख आटो सेंटर में एक लाल रंग का महिन्द्रा सेन्ट्रो को कोई कोई व्यक्ति बनवाने छोड़ा है,जिसको बनने के बाद भी नहीं ले जा रहे.हैं।सूचना पर देमार के मनोज देशमुख से पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 07.05.24 के रात्रि में अब्दुल रसीद नाम का लड़का जो रामपुर वार्ड धमतरी में किराये में रहने वाले हैं।

 

 

जो की अपने दो दोस्त के साथ महिन्द्रा सेन्ट्रो को चाबी गुम होना बताकर बनवाने छोड़े थे जिसके बनाने में 25,00/- रूपये लगने पर, पैसा नहीं है कहकर गाड़ी को नहीं ले जा रहे हैं। 

 

 

बताने पर रामपुर वार्ड धमतरी में अब्दुल रसीद को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर वह अपने दोस्त राकेश देवनाथ एंव भीम राज साहू के साथ चोरी करना बताने पर तीनों को पुलिस हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष कथन लिया गया जिसमें आरोपियों ने बताया की दिनांक 06.05.24 को रात्रि करीब 9.00 बजे अब्दूल मोहम्मद अपने मोटर सायकल सीटी 100 बजाज क्र.-CG-05-AD-4419 से श्यामतराई गये थे जहां से राकेश देवनाथ और भीम साहू को भी मो० सा० में बैठाकर ग्राम पेरपार किकेट देखने जाना बताये,

 

 

वापस लौटते समय अपने मोटर सायकल का पेट्रोल रिजर्व लगने पर ग्राम खरतुली में रोड किनारे पास के घर के सामने बाहर में एक मोटर सायकल लाल रंग का महिन्द्रा सेन्ट्रो कमांक CG-05- AC-5469 खड़ी थी जिसको तीनों ने चोरी कर उसका पट्रोल निकाल कर अपने गाड़ी में डाले और महिन्द्रा सेन्ट्रो मो०सा०को टोचन कर देमार परेवाडीह में अपने परिचित के देशमुख आटो सेंटर वाले के पास चोरी के मोटर सायकल को बनवाने के नाम पर छोड़े थे,

 

 

बताने पर आरोपी अब्दूल मोहम्मद के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीटी 100 बजाज कमांक-CG-05- AD-4419 को तथा आरोपी राकेश देवनाथ से मोटर सायकल लाल रंग का महिन्द्रा सेन्ट्रो कमांक CG-05- AC-5469 किमती 10,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त सबूत पाये जाने पर गवाहों समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

 

*आरोपीगण का नाम*-:

 

*01* अब्दुल रसीद पिता मोहम्मद मुस्तफा उम्र 23 वर्ष साकिन झुलनीपुर थाना अलीगांवां जिला सिद्धार्थनगर (उ०प्र०) हॉल पता-अशोक कश्यप का मकान रामपुर वार्ड धमतरी जिला धमतरी (छ०ग०)

 

*02*. राकेश देवनाथ पिता परेश देवानाथ उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम श्याम तराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)

 

*03*. भीम राज साहू उर्फ बंटी पिता दूलमन साहू उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम श्याम तराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)

 

 

उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी प्रभारी अर्जुनी निरी.राजे मरई,सउनि.राजेंद्र सोरी एवं उत्तम निषाद आर.प्रशांत पांडेय,एवं सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,प्रआर.देवेंद्र राजपूत,आर.कृष्ण पाटिल,आनंद कटकवार, विरेन्द्र सोनकर, फनेश साहू का योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed