लगातार पांच दिनों तक दुध पीते नजर आए नंदी देव,गांव के आसपास सैकड़ों शिवभक्त दुध पिलाने मंदिर पहुंच रहे परिसर
धर्मेंद्र यादव धमतरी/ नगरी ब्लाक के ग्राम बेलर गांव में बाजार पारा स्थिति गायत्री मंदिर में स्थापित भगवान शिव जी शिवलिंग समीप नंदी देव द्वारा लगातार पांच दिनों तक भक्तों के हाथों दुध पीते हैं इस खबर पर गांव के आसपास सैकड़ों शिवभक्त दुध पिलाने मंदिर परिसर पहुंचे।
वहीं मंदिर पुजारी चुन्नी लाल साहू ने बताया कि नवतप्पा दिनों में गायत्री मंदिर में स्थापित नंदी देव द्वारा भक्तों के हाथों दुध का भोग ले रहा है इस दृश्य को देखे लोगों ने शिव जी का आशीर्वाद माना, शिव भक्त मंदिर में आज नवतप्पा के आखिरी दिन भी चुन्नी लाल साहू के हाथों नंदी महाराज दुध ग्रहण किया गया।
Nbcindia24
More Stories
बिग ब्रेकिंग @ शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में जड़ा ताला,ग्राम सेमरा के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जड़ा ताला
अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन।
CG: बालोद में 65 वर्षीय ग्रामीण की संदिग्ध मौत, दाह संस्कार के दौरान शव देख दंग हुए ग्रामीण। ।