लगातार पांच दिनों तक दुध पीते नजर आए नंदी देव,गांव के आसपास सैकड़ों शिवभक्त दुध पिलाने मंदिर पहुंच रहे परिसर

लगातार पांच दिनों तक दुध पीते नजर आए नंदी देव,गांव के आसपास सैकड़ों शिवभक्त दुध पिलाने मंदिर पहुंच रहे परिसर

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ नगरी ब्लाक के ग्राम बेलर गांव में बाजार पारा स्थिति गायत्री मंदिर में स्थापित भगवान शिव जी शिवलिंग समीप नंदी देव द्वारा लगातार पांच दिनों तक भक्तों के हाथों दुध पीते हैं इस खबर पर गांव के आसपास सैकड़ों शिवभक्त दुध पिलाने मंदिर परिसर पहुंचे।

 

 

वहीं मंदिर पुजारी चुन्नी लाल साहू ने बताया कि नवतप्पा दिनों में गायत्री मंदिर में स्थापित नंदी देव द्वारा भक्तों के हाथों दुध का भोग ले रहा है इस दृश्य को देखे लोगों ने शिव जी का आशीर्वाद माना, शिव भक्त मंदिर में आज नवतप्पा के आखिरी दिन भी चुन्नी लाल साहू के हाथों नंदी महाराज दुध ग्रहण किया गया।

Nbcindia24

You may have missed