जिले में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की जा रही तैयारियां, जल स्रोत, नालियां, बगीचे सहित विभिन्न क्षेत्रों की सफाई किए जा रहे , वृक्षारोपण करने खोदे जा रहे गढ्ढे
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले में गंगरेल बचाने और भू जल स्तर बढ़ाने के लिए जिले में जल जगार उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं आने वाले दिनों में मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसके तहत जहां ग्रीन आर्मी की महिलाएं जल श्रोत के आसपास, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कर रही हैं, वहीं विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण करने के लिए गढ्ढे तैयार किए जा रहे।
इसके अलावा शासकीय नर्सरी, कार्यालयों इत्यादि में रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वेस्ट वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इत्यादि भी बनवाया जा रहा है। कलेक्टर ने पर्यावण को स्वच्छ, सुंदर रखने के लिए पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील लोगों से की है।
More Stories
बिग ब्रेकिंग @ शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में जड़ा ताला,ग्राम सेमरा के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जड़ा ताला
अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन।
CG: बालोद में 65 वर्षीय ग्रामीण की संदिग्ध मौत, दाह संस्कार के दौरान शव देख दंग हुए ग्रामीण। ।