जिले में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की जा रही तैयारियां, जल स्रोत, नालियां, बगीचे सहित विभिन्न क्षेत्रों की सफाई किए जा रहे , वृक्षारोपण करने खोदे जा रहे गढ्ढे
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले में गंगरेल बचाने और भू जल स्तर बढ़ाने के लिए जिले में जल जगार उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं आने वाले दिनों में मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसके तहत जहां ग्रीन आर्मी की महिलाएं जल श्रोत के आसपास, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कर रही हैं, वहीं विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण करने के लिए गढ्ढे तैयार किए जा रहे।
इसके अलावा शासकीय नर्सरी, कार्यालयों इत्यादि में रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वेस्ट वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इत्यादि भी बनवाया जा रहा है। कलेक्टर ने पर्यावण को स्वच्छ, सुंदर रखने के लिए पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील लोगों से की है।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी