भीषण गर्मी में आम के पौधों को पानी देकर सुरक्षित कर रहा चुन्नी लाल साहू

भीषण गर्मी में आम के पौधों को पानी देकर सुरक्षित कर रहा चुन्नी लाल साहू

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/नगरी/सिहावा / नगरी विकास खंड के उप तहसील बेलर गांव के श्मशान घाट के आसपास हरे भरे पेड़ पौधों को सुरक्षित कर सेवा भाव की मिसाल बना चुन्नी लाल साहू बेलर गांव निवासी जो कई वर्षों से बेलर गांव के श्मशान घाट के आसपास छोटे छोटे पौधे को आज वर्तमान में उनकी देखरेख और सुरक्षा करते करते आज पौधे पेड़ का रूप ले चुकें हैं उस जगह पर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस जगह के आसपास 2700 पेड़ पौधों है जो विभिन्न प्रकार के है वहीं 257 आम के पेड़ है वहीं वर्तमान में आम के छोटे छोटे पौधे को पानी देकर भीषण गर्मी में उन आम के पौधे की पानी डालकर उनकी प्यास बुझा रहा। चुन्नी लाल साहू द्वारा अपने परिवार के बच्चों के साथ आम के पौधों को पानी देता उस जगह पर बोर खनन की आवश्यकता है जो गर्मी के दिनों में पेड़ पौधों को पानी देने बोर खनन कार्य उस जगह पर कारगार साबित होगा वहीं शासन प्रशासन से बोर खनन की मांग की है।

Nbcindia24

You may have missed