ST SC OBC मूलनिवासी समाज का जिला स्तरीय बैठक ग्राम उलेरा में हुआ संपन्न

ST SC OBC मूलनिवासी समाज का जिला स्तरीय बैठक ग्राम उलेरा में हुआ संपन्न

 

 

विजय साहू कोंडागांव / माकडी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम उलेरा में ST SC OBC मूलनिवासी समाज समन्वय समिति जिला कोंडागांव के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक रखा गया जिसमे गांव संरचना एवं गायता व्यवस्था के अनुसार विवादित नजूल काबीज भूमि का निराकरण हेतु आवेदक ग्रामवासी और अनावेदक भी ग्रामवासी के सर्व समाज बैठक में तीनों वर्गों के सामाजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में आवेदन पत्र का अवलोकन किया गया, मौके पर जाकर सामाजिक पदाधिकारी गण व ग्राम वासियों की उपस्थिति एवं ह.पटवारी की उपस्थिति में यह निरीक्षण किया गया,, भूमि अमाई बाग के नाम पर शासकीय भूमि खसरा नंबर 41/2 कुल रकबा 3.80 एकड़ राजस्व रिकार्ड में दर्ज है , उक्त भूमि के कुछ डिसमिल में तीन चार लोग आवासीय अतिक्रमण कर काबिज पाया गया है की कुछ लोग लकड़ी के पुराना खंभा रोप से घेराव किये थे।

 

 

एक अतिक्रमण के द्वारा पक्का बाउंड्री वॉल बना कर एक दो डिसमिल क घेराव किया गया था मौके पर सीमांकन नहीं हो पाने के कारण मूलनिवासी समाज के जिला अध्यक्ष फरसू राम सलाम और सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बंगा राम सोढ़ी और सभी समाजिक पदाधिकारियों के द्वारा सभी को समझाइश देते हुए।

 

 

ग्राम पंचायत उलेरा के सरपंच,पटेल गांयता द्वारा अंतिम निर्णय देने की कोशिश किया गया,, मूलनिवासी समाज के जिला अध्यक्ष फरसू राम सलाम के द्वारा सरपंच और पटेल गांयता के द्वारा पूर्व में दिए निर्णय अनुसार अंतिम संतुलन निर्णय सुनाया गया अनावेदक निर्णय पर सहमति दी।

 

 

सभी समाज वर्गों के द्वारा भी अंतिम निर्णय को सहमति एवं स्वागत किए मूलनिवासी समाज समन्वय समिति जिला कोंडागांव के जिला अध्यक्ष फरसू राम सलाम, संरक्षक नीलकंठ शार्दुल,संरक्षक धंसराज टंडन महासचिव शीतल मरकाम, जिला सचिव एस आर सोरी, जिला सचिव लोकनाथ निषाद , कोषाध्यक्ष सूरज लाल मातलाम, वरिष्ठ सलाहकार फूलचंद दीवान, वरिष्ठ सदस्य संतोष साहू,संगठन मंत्री हृदय मंडावी, ब्लाक अध्यक्ष यतीन सलाम कोंडागांव,, सदस्य फूलसिंह नेताम प्रवक्ता धनी राम मरकाम

 

 

कुमारी रेखा कुंवर रिंकेश कुंवर , सुखदेव नेता सदस्य,सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बंगा राम सोढ़ी, मुरिया समाज जिला धनी राम सोढ़ी , सचिव जीवन लाल नाग एवं अन्य समाजिक पदाधिकारी सहित ग्राम पंचायत उलेरा के सभी वर्गों के सामाजिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं गांयता पुजारी, मांझी, पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Nbcindia24

You may have missed