24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस को मिली सफलता , विक्रम की हत्या के घटना में शामिल आरोपियों को नारायणपुर पुलिस ने धर दबोचा
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज नारायणपुर / विक्रम बैस की हत्या के घटना में शामिल आरोपियों पर नारायणपुर पुलिस ने कार्यवाही की विक्रम बैस निवासी बखरूपारा नारायणपुर की धारदार हथियार व गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। प्रार्थी प्रमोद नेलवाल की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में मर्ग एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग टीम का गठन किया गया।
नारायणपुर पुलिस ने इस मामले में बारीकी से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज व सायबर एनालिसिस के आधार पर लगभग डेढ़ महीने पहले हत्या की साजिश रची गई थी। घटना को अंजाम देने के पहले दो दिनों तक आरोपियों के द्वारा मृतक की रेकी की गई थी।
घटना के दिन मृतक विक्रम बैस को अकेला पाकर आरोपी संजू यादव और विश्वजीत नाग ने मिलकर गंडासा से वार कर और पिस्टल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना मे प्रयुक्त पिस्टल को मनीष राठौर के गोदाम में छुपा दिया गया था।
सायबर टीम की सहायता से आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित किया गया इसी आधार पर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल