लॉटरी से चयनित छात्रों को 20 तक लेना होगा प्रवेश, शासकीय श्रृंगीऋषि उत्कृष्ट विद्यालय नगरी में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी
धर्मेंद्र यादव धमतरी / शासन के निर्देशानुसार शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम की लाटरी पद्धति से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न किया गया । दिनांक 14/05/2024 दिन मंगलवार को कक्षा पहली से दसवीं कक्षा में शिक्षा सत्र 2024 – 25 से प्रवेश लाटरी के माध्यम से किया गया। जिसमें शासन के निर्देशानुसार प्रवेश हेतु विद्यालय स्तर पर समिति का निर्माण की गई ।
जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के. आर. साहू जी , कन्या शाला प्राचार्य के . एन. नाग , संकुल समन्वयक छिपली उमेश सोम, संकुल समन्वयक नगरी लोचन साहू , प्राचार्य एस. के. प्रजापति , प्रवेश प्रभारी ए. एल. साव, प्रवेश प्रभारी आर. सोनी सुमन गुप्ता , गिरधारी लाल साहू, शारदा प्रसाद चक्रधारी , निधि राठौर एवं पालकों की उपस्थिति में लॉटरी संपन्न की गई । लाटरी कक्षा पहली से दसवीं तक के लिए किया गया ।
जिसमें कक्षा एक में प्राप्त आवेदन 56 रिक्त सीट 10 , कक्षा दूसरी प्राप्त आवेदन 23 रिक्त सीट 01 ,कक्षा पांचवी प्राप्त आवेदन 04 रिक्त सीट 01 ,कक्षा छठवीं प्राप्त आवेदन 30 रिक्त सीट 02 ,कक्षा सातवीं प्राप्त आवेदन 13 रिक्त सीट 01 , कक्षा दसवीं प्राप्त आवेदन 05 रिक्त सीट 05 इसी प्रकार कक्षा तीसरी , चौथी , आठवीं और नवमीं में रिक्त सीट निरंक है ।
उक्त लाटरी प्रक्रिया में लगभग 50 पालक उपस्थिति थे। उक्त चयन प्रक्रिया सभी पालकों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ चयन समिति के द्वारा उपस्थित अभिभावकों के द्वारा लॉटरी निकाल कर की गई जिसकी सभी पालकों ने प्रशंसा भी की और उक्त कार्यक्रम की सराहना की ।
कार्यक्रम के अन्त में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के. आर. साहू सर एवं विद्यालय के प्राचार्य के प्रजापति ने सभी चयनित छात्र, छात्राओं और पालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका