भाई ने खून के रिश्ते को किया कलंकित, बड़े भाई ने की छोटे भाई की निर्मम हत्या, टंगीया से सिर एवम सीने में किया वार

जमीन संबंधी विवाद बना हत्या की वजह,विश्राम पुरी पुलिस ने कलयुगी भाई शिवप्रसाद मरकाम को आज रविवार को किया गिरफ्तार

 

 

विजय साहू कोंडागांव/ जिले में रविवार को प्रार्थीया मनेश बती मरकाम पति रामलाल मरकाम उम्र 32 वर्ष निवासी खजरावंड स्कूलपारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 12/05/2024 के सुबह 09 बजे खेत में वह काम कर रही थी उसी दौरान पड़ोसी ने बताई की उसके पति रामलाल और जेठ शिव प्रसाद के बीच जमीन संबंधित बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा हैं तब जाकर देखी तो पति रामलाल मरकाम उसके जेठ शिव प्रसाद के घर सामने चित लेटा था सीने में बीचों बीच टंगिया फस गया था एवम जमीन में खून बह गया था ।

 

 

उसके पति रामलाल मरकाम की उसके बड़े भाई शिवप्रसाद मरकाम द्वारा हत्या करने की नियत से धार दार टंगीया से सीने में मार कर हत्या कर दिया है की प्रार्थियां के रिपोर्ट पर उसके पति रामलाल मरकाम को उसके जेठ शिव प्रसाद मरकाम कि आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 29/2024धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज कर मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई।

 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण मे जंगल की ओर भागे फरार आरोपी शिवप्रसाद की पता साजी कर पकड़े एवम पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जमीन संबंधी बात को लेकर वाद विवाद होने पर गुस्से में आकर अपने छोटे भाई की टंगीया से मारकर हत्या करना स्वीकार किया जिससे आरोपी को दिनांक 12/05/2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।

 

 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुरी संजय वट्टी सउनि सुमंत भगत प्रधान आरक्षक जयलाल नेताम, नरेश नेताम आरक्षक सत्तू मरकाम, गौतम मरकाम, रायसिंह मरकाम जागेश मंडावी,जम्मू मरकाम, की सराहनीय भूमिका रहा।

Nbcindia24

You may have missed