श्री सांई शिशु उ.मा.वि. के छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

गुरुवार 9 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों पर भारी पड़ा है हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए इसमें बालिकाओं का 79.35 प्रतिशत व बालकों का 71.12 प्रतिशत रहा।

बालोद जिला के लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा श्री साई शिशु मंदिर उ. मा. वि. के कक्षा-10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
कक्षा – 10 वी के छात्र देव कुमार ने सर्वाधिक 96.16% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वेद प्रकाश निर्मलकर ने 91.5% द्वितीय एवं निकिता साहू ने 86.83% अंक प्राप्त कर तृतीय। कुल 50 विद्यार्थियों में 23 प्रथम श्रेणी, 14 द्वितीय, 01 तृतीय श्रेणी एवं 06 को पूरक आए।

इसी तरह कक्षा-12वी में जीव विज्ञान संकाय की कु. अर्चना चक्रधारी ने 86.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की, कु. योगिता सेन 81.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं क. अनिशा शाह ने 81.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की। कुल 36 विद्यार्थियों में एवं 27 प्रथम, 06 द्वितीय, 01 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण एवं 02 को पूरक आये।

सभी सफल विद्यार्थियों को संस्था अध्यक्ष श्री आर.के. माने, सचिव श्री आर. के. ठाकरे, श्री एन.के. वर्मा, प्राचार्य श्री पी. निर्मलकर, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं पालक शिक्षक समिति के समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी 

Nbcindia24

You may have missed