क्राईम: ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर की लात घुसों से की पिटाई, यह बनी वजह..?

छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के लोरमी डिप्टी रेंजर प्रबल प्रताप दुबे पर ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम को हमला कर लात घुसो से पिटाई करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिया और मारते हुए ग्रामीण उन्हें थाने लेकर गए।

जानकारी के मुताबिक खुड़िया वन परीक्षेत्र में तैनात डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे 10 मई को वन विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के दौरे कार्यक्रम में ड्यूटी कर रहे थे एडीशनल पीसीएफ संगीता गुप्ता विभाग की काम से क्षेत्र के दौरे पर थी ऐसे में उनके साथ सीसीएफ बिलासपुर डीएफओ मुंगेली समेत पूरा वन हमला अधिकारियों के दौरा कार्यक्रम में व्यस्त होने के बाद साथी सहकर्मी नरेंद्र उपाध्याय के साथ डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे अपने बाइक से लौट रहे थे तभी सरगड़ी के पास 30 से 35 ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक अचानक हमला करते हुए जबरदस्त पिटाई कर दी।

डिप्टी रेंजर को पीटते हुए पैदल कई किलोमीटर दूर तक चलते हुए खुड़िया पुलिस सहायता केंद्र तक लेकर आए और पुलिस को घायल हालत में सौंप कर वापस लौट गए पिटाई के बाद घायल ड्यूटी रेंजर को पुलिस की टीम ने लोरमी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है

24 नवंबर 2023 को सरगड़ी के जंगल में शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट तार की चपेट आने से एक हाथी की मौत हो गई थी मामले में कुछ लोगों को बीते 5 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जो दूसरे दिन 6 मई को जमानत पर छूट आए आरोप हैं कि इसी से गुस्सा होकर लोगों ने डिप्टी रेंजर पर हमला कर वर्दी के साथ पास में रखे सरकारी दस्तावेजों को भी फाड़ दिया गया

मामले में पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Nbcindia24

You may have missed