अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिसबल को नुक़सान पहुँचाने के नापाक मनसूबों को किया ध्वस्त 10-10 किग्रा0 का 02 आईईडी बरामद
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / नक्सल उनमुलन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मुखबीर के द्वारा आसूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बर्रेम व पोटाली जाने वाले रास्तें पर नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाये जाने की सूचना मिलने पर तस्दीक हेतु डीआरजी एवं बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा के बल द्वारा
दिनांक 09.05.2024 को एरिया सर्चिंग हेतु थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समेली, केड़ापारा, बर्रेम, नीलावाया एवं पोटाली की ओर रवाना होकर समेली से बर्रेम जाने वाली व अरनपुर से पोटाली जाने वाली मार्ग पर बारिकी से सर्चिंग करने पर दो अलग-अलग रास्तो में नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिये ग्राम समेली से बर्रेम जाने वाली रास्ते में 10 किग्रा0 का आईईडी एवं अरनपुर से पोटाली जाने वाली रास्ता में 10 किग्रा0 आईईडी बरामद किया गया। जिसे बीडीएस दन्तेवाड़ा द्वारा सतर्कता पूर्वक ब्लास्ट कर डिस्पोज किया गया।
डीआरजी /बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा की उपरोक्त कार्यवाही से नक्सलियों के द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की प्लान को नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल हुई।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद