छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है बालोद जिला के 11 छात्र 10वीं टॉप 10 में जगह बनाने में सफल हुए तो ही वही 12वीं की मात्र एक छात्रा हर्षवती साहू टॉप 10 में जगह बनाते हुए 96% के साथ पांचवा स्थान हासिल की है।
स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल झलमला की छात्रा हर्षवती शुरू से मेघावी छात्रा है इन्होंने दसवीं में भी टॉप 10 में जगह बनाने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाई आज 12वीं में टॉप 10 में पांचवें स्थान हासिल कर अपने व माता-पिता और जिले का नाम रोशन की है परीक्षा परिणाम के आने के बाद घर में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है वही स्कूल के शिक्षक भी उनके घर पहुंच छात्रा को मिठाई खिलाया।
Nbcindia24
More Stories
बीती रात किराए के मकान में युवक की पंखे में फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश,नगरी पुलिस जांच में जुटी
नगरी क्षेत्र में शांति,सुरक्षा एवं सामुदायिक समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगरी ब्लॉक के पत्रकारों के साथ एक विशेष बैठक एसपी
ब्रेकिंग न्यूज़ बालोद: खाद की किल्लत को लेकर किसानों का चक्का जाम।